विजन आईएएस UPSC सिविल सेवा परीक्षा के लिए हर वर्ष PT 365 पत्रिका जारी करता है। यह पत्रिका आपको सालभर की पर्यावरण यानि मई 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक की जानकारी उपलब्ध करवाती है जो की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है।
विजन आईएएस PT 365 प्रीलिम्स 2021 के लिए पर्यावरण की मैगजीन हिन्दी में PDF डाउनलोड करें
इस पत्रिका में मई 2020 से जनवरी 2021 तक भारतीय पर्यावरण से संबंधित करेंट अफेयर्स को शामिल किया गया है। जिससे आपको सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी।
वैश्विक परिदृश्य, लिंगराज मंदिर, उत्सर्जन गैप रिपोर्ट 2020, जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक: CCPI, भारतीय क्षेत्र पर जलवायु परिवर्तन का आकलन, आर्कटिक सागर में बर्फ के आवरण का नुकसान, अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन, कार्बन अवशोषण, उपयोग और भंडारण: CCUS, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम: एनसीएपी, जल प्रदूषण और संरक्षण आदि ।
इस वर्ष UPSC IAS की प्रारम्भिक परीक्षा 27 जून 2021 को होगी। आप पिछले साल का प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं जो की आपको पेपर को समझने में मदद कर सकता है।
0Comments